बेतालघाट– बेतालघाट से गरमपानी स्टेट हाईवे में इन दिनों तीन करोड़ पचास लाख रुपये की धनराशि से 20 किलोमीटर तक हॉट मिक्स डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिनमें 1 दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं को लाभ मिलना है, वही कार्य होने के बीच मे ही ग्रामसभा के लोगो द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य होने के चलते जम कर नाराजगी व्यक्त की गई तथा इसकी सूचना नैनीताल जिलाधिकारी को दी गयी थी जिसके बाद आज कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के कुमाऊँ चीफ जी सी आर्य चीफ के नेतृत्व में मौके पर पहुँचा गया तथा कार्य की गुणवत्ता की जांच की गई।

जिसमे कार्य की गुणवत्ता ना पाए जाने पर अधिकारियों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा डामरीकरण के सैम्पल लिए गए। जिसमे लोक निर्माण विभाग के कुमाऊँ चीफ जी सी आर्य चीफ ने बताया कि शिकायत मिलने पर आज एक टीम का गठन कर मौके पर पहुँचा गया जिसके बाद कार्य के गुणवत्ता की जांच की गयी। जिसके बाद कार्यो के सैम्पल ले कर लैब में भेजने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement