(सैंट्रो कार से 10 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद कर 02 अभियुक्तों को कियगिरफ्तार)

Advertisement

रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ाद्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है।

सीओ रानीखेत श्री तिलक राम वर्मा* के पर्यवेक्षण में दिनांक- 17.11.2023 को थानाध्यक्ष देघाट श्री राहुल राठी द्वारा पुलिस बल के साथ आपराधिक गतिविधियों व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान के दौरान थाना देघाट को जाने वाले तिराहे पर शर्मा जनरल स्टोर के पास वाहन संख्या- U.K- 04 L- 5696 सेंट्रो कार को रोककर चैक करने पर वाहन में सवार अभियुक्त श्याम सिंह मनराल व हेमन्त ढौड़ियाल के कब्जे से 10 पेटियों में कुल 120 बोतल मैकडाँवल व्हिस्की अवैध अग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृतकर आवश्यक कार्यवाही की गयी थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने बताया कि अभियुक्तगण अवैध शराब को स्याल्दे की ओर से नागचुलाखाल की तरफ ले जा रहे थे, शादी के सीजन होने के कारण अधिक दामों में बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य से ले जा रहे थे, जिन्हें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तश्याम सिंह मनराल, उम्र- 38 वर्ष पुत्र चन्दन सिंह मनराल, निवासी ग्राम बसेड़ी, थाना देघाट, जनपद अल्मोड़ा हेमन्त ढौडियाल, उम्र- 33 वर्ष पुत्र मथुरा दत्त ढौडियाल, निवासी ग्राम बसनलगाँव, थाना देघाट, जनपद अल्मोड़ा 10 पेटी (120 बोतल) अवैध अग्रेजी शराब मैकडाँवल व्हिस्की कीमत- 68,400/- ( अड़सठ हजार, चार सौ रुपये) थाना देघाट पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देघाट श्री राहुल राठी ,हे0कानि0 मनोज पाण्डे,कानि0 नीरज बिष्ट रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement