(सिनियर सिविल जज शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने कैदियों को मानवाधिकार की जानकारी दी)

Advertisement

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा आज दिनांक 10/12/2023 को जिला कारागार, अल्मोड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया व बंदियों को बताया गया कि इस दिन को ‘अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है।

संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में दस दिसंबर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है। इस अवसर पर जेल अधिक्षक श्री जयंत पांगती,पैरालिगल वॉलिंटियर नीता नेगी व जेल पैरा लीगल वालंटियर सुंदर सिंह रौतेला उपस्थित रहें।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement