क्या पेटीएम होने वाला है बंद? इस खबर से आप भी हैं परेशान, तो आइए जानते हैं क्या इस मामले का पूरा सच। असल में आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड पर कार्रवाई करते हुए कहा कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम बैंक की सेवाओं पर रोक लग जाएगी, लेकिन इसके यूपीआई पेमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आप अन्य बैंकों के अकाउंट की मदद से बिलों का भुगतान कर सकेंगे। पेटीएम के बंद होने की खबरें गलत हैं। पेटीएम का दावा है कि पेटीएम ऐप को फिलहाल 30 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।

पेटीएम ऐप और पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अंतर समझना जरूरी है:

सबसे पहले ये समझा जरूरी है कि पेटीएम ऐप और पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अंतर है, जिस पर आरबीआई ने कार्रवाई किया है। बतौर ग्राहक आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पेटीएम ऐप और पेटीएम पेमेंट्स बैंक पेटीएम समूह की दो अलग अलग कंपनियां हैं। ध्यान देने की बात यह है कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई किया है न कि पेटीएम ऐप पर। पेटीएम ऐप की पैरेंट कंपनी One97 Communication है। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का 51 फीसदी शेयर पेटीएम पेमेंट्स बैंक में है जबकी 49 फीसदी One97 Communication में है।

पेटीएम ऐप

यह एक डिजिटल वॉलेट और यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जो आपको मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग और अन्य भुगतान करने की सुविधा देता है। यह ऐप बंद नहीं होगा।

पेटीएम पेमेंट्स बैंकयह एक पूरी तरह बैंकिंग सेवा देने वाला बैंक नहीं है, बल्कि एक भुगतान बैंक है जो बचत खाते, चालू खाते और जमा राशि पर ब्याज प्रदान करता है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं।

Advertisement