(पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज बाड़ेछीना में डाइट अलमोडा़ से आयी डाक्टर हेमलता धामी और डाक्टर दीपा जलाल ने सामुदायिक सद्भावना पर व्याख्यान दिया)

Advertisement

पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में दिनांक 16 जनवरी 2024 को “सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम “का आयोजन किया। गया इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डाइट अल्मोड़ा से डॉ हेमलता धामी एवं डॉ दीपा जलाल थे।कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रधानाचार्य प्रीति पंत के द्वारा सामुदायिक सहभागिता का विद्यालय विकास में योगदान पर प्रकाश डाला गया।

डॉ हेमलता धामी के द्वारा उपस्थित समस्त अभिभावकों एवं एसएमसी के सदस्यों को विद्यालय विकास में किस प्रकार अग्रणी भूमिका निभानी है इस विषय पर अनेक ज्ञानवर्धक बातें बताई गई। सामुदायिक सहभागिता से ही विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है तथा विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं का चौमुखी विकास संभव हो पाता है किसी भी शिक्षण संस्था को विकसित करने में समुदाय की इस विशिष्ट भूमिका पर अभिभावकों एवं वक्ताओं के मध्य चर्चा भी की गई।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका वर्ग श्रीमती तनुप्रिया खुल्बे, कु हेमा पटवाल , रीति सिंह मीना जोशी, शिप्रा बिष्ट ,रेखा मेहता, जानकी राणा ,भावना बिष्ट एवं मोनिका उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad