पनुवानौला:जागेश्वर धाम से 7 जनवरी को निकली सनातन धर्म पैदल यात्रा 7 फरवरी को एक महीने बाद सीतापुर के नैमिसारण्य तीर्थ धाम में पूजा अर्चना कर वापस जागेश्वर धाम पहुच गयी है,यात्रा संयोजक मोहन चन्द्र भट्ट(लाल बाबा) के तत्वाधान में जागेश्वर धाम से नैमिषारण्य तीर्थ उत्तर प्रदेश के लिये पदयात्रा शुरू हुई थी,जो एक माह तक चलने वाली सनातन धर्म जागरण यात्रा के तीर्थ यात्री सैकड़ो पड़ावों को पार कर नैमिषारण्य तीर्थ 7 फरवरी को पहुच कर हवन,पुर्णाहुति व भंडारे के बाद पुनः जागेश्वर धाम वापस लौट गई है ।
Advertisement
जागेश्वर पहुचने के बाद नैमिषारण्य से लाये गए सनातनेश्वर महादेव के लिंग की स्थापना पूजा-अर्चना के साथ शीतला माता गुफा में की गयी । संयोजक मोहन चंद्र भट्ट ने बताया अगली यात्रा कश्मीर लाल चौक तक निकाली जाएगी ।
Advertisement
