,
( सचिव मुख्यमंत्री/ आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने छापा मार पकड़ी फाईल, तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए)
Advertisement
सचिव मुख्यमंत्री/कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान कई हैरान करने वाली बातें सामने आई। और सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात निकलकर आई 143 की फाइलों जो तहसील में ये फ़ाइलें लंबे समय से लटकाकर रखी गई थी।ये फाईल आफिस में नहीं थी और रहे इसमें से कई फाइलें सुपरवाइजर कानूनगो यानी एस के अशरफ़ अली ने अपने घर में रखी हुई थी। कुमाऊं कमिश्नर जांच करते-करते उजाला नगर में अशरफ के घर ही पहुंच गए। जहां कई हैरान करने वाली बातें सामने आई। अशरफ कई सवालों का जवाब तक नहीं दे पाए। सचिव मुख्यमंत्री/कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अशरफ पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Advertisement


