(राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी अलमोडा़ के डेंजर जोन क्वारी में फिर मलुआ आया , सड़क बंद, स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार में कांग्रेस भाजपा के आरोप प्रत्यारोप का मुख्य बिंदु)

Advertisement

आज सुबह फिर मलुआ पहाड़ खिसकने से अलमोडा़ हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब पुल पर फिर मलुआ आ गया ‌ मार्ग बंद ‌।स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार दौरान ये मामला सुर्खियों में रह आरोप प्रत्यारोप का मुद्दा रहा। तीन जिलों को जोड़ने वाला रास्ता सिर दर्द बन गया है।

एक तरफ कैंची धाम का जाम, फिर मार्ग बंद तीन घंटे का अलमोडा़ हल्द्वानी रास्ता आठ घंटे तक तय हो रहा है गौरतलब तलब है डबल इंजन सरकार में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा परिवहन राज्यमंत्री के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, देखना की कब निजात दिलाने में सफल होते हैं।



Advertisement
Ad