( 16,17,18 जून को भी होगा बाबा जी का प्रसाद वितरण)

Advertisement

नीब करोरी महाराज जी विशेष कृपा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा व मंदिर कमेटी के प्रयासों अब श्री कैंची धाम मंदिर में बाबा का आशीर्वाद व‌ प्रसाद तीन दिन तक मिलेगा।15 जून 2025 को आयोजित कैंची धाम स्थापना दिवस मेले में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का नैनीताल पुलिस द्वारा हार्दिक स्वागत करते हुये एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बताया कि इस बार मंदिर समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रसाद वितरण 16, 17 व 18 जून* को भी किया जाएगा।
ऐसे श्रद्धालु जो 15 जून को दर्शन नहीं कर पाते, वे इन तिथियों में किसी भी दिन आकर दर्शन एवं प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं।मीणा ने एक अपील जारी करते हुए कहा श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अपनी यात्रा की योजना नैनीताल पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन, शटल सेवा एवं पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बनाएं।
सम्पूर्ण यातायात प्लान नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, X @nainitalpolice पर देख सकते हैं।

बाबा जी के आशीर्वाद एवं प्रसाद वितरण को लेकर एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने क्या कहा –

Advertisement
Ad Ad Ad