( जेल परिसर में तीन लोगों की मुलाकात करायी, कोई अनुष्ठान नहीं हुआ)

Advertisement

जिला सूचना अधिकारी अलमोडा़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है,जेल अधीक्षक जिला कारागार अल्मोड़ा, जयंत पांगती ने बताया कि दिनांक 06 सितंबर 2024 और दिनांक 07 सितंबर 2024 को समाचार पत्रों में जिला कारागार अल्मोड़ा में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी प्रकाश पाण्डे उर्फ पी०पी० के सम्बन्ध में खबरें प्रकाशित की गयी है।

उक्त खबरों में जूना अखाड़ा के थानापति व अन्य के द्वारा की गयी पत्रकार वार्ता का संदर्भ देते हुये खबरे प्रकाशित की गयी है कि उनके द्वारा बन्दी प्रकाश पाण्डे उर्फ पी०पी० को दीक्षा दी गयी है और उसे जूना अखाड़ा के कई मठों / आश्रमों का उत्तराधिकारी भी घोषित किया गया। इसमें जेल प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध बतायी गयी है और उच्च स्तरीय जाँच करने की माँग से सम्बन्धित खबर भी प्रकाशित की गयी है।

उक्त के सम्बन्ध में उन्होंने अवगत कराया है कि दिनांक 05 सितंबर 2024 को समय लगभग 14:00 बजे कई व्यक्ति बंदी प्रकाश पाण्डे उर्फ पी०पी से मुलाकात करने आये थे। मुलाकातियों को अवगत कराया गया कि केवल 03 मुलाकातियों की मुलाकात बंदी से हो सकती है, वो भी जब, यदि बंदी उनसे मुलाकात करने की सहमति देता है। 03 व्यक्तियों ने बंदी प्रकाश पाण्डे उर्फ पी०पी पुत्र लक्ष्मीदत्त पाण्डे से मुलाकात करने हेतु अपना पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन करवाया। बंदी प्रकाश पाण्डे उर्फ पी०पी द्वारा उक्त 03 व्यक्तियों से मुलाकात करने की सहमति दी गयी।

उक्त तीनों व्यक्तियों की मुलाकात कारागार सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में करवायी गयी। मुलाकात के दौरान कोई अनुष्ठान आदि नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इसी सम्बन्ध में उल्लेखनीय है कि दिनांक 04.09. 2024 को नितिन जोशी पुत्र प्रकाश चन्द्र जोशी, निवासी-म०नं0-34, वेस्ट खेड़ा, गौलापार खेडा, तहसील हल्द्वानी जिला-नैनीताल द्वारा दसनाथ जूना अखाड़ा में बंदी प्रकाश पाण्डे उर्फ पी०पी को प्रवेश कराने के लिए एक आंशिक अनुष्ठान दिनांक 05.09.2024 को कराने की अनुमति मांगी गयी थी।

उक्त प्रार्थना पत्र में अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रेषक को लिखित में अवगत कराया गया कि जिला कारागार अल्मोड़ा में दिनांक 05.09.2024 को उक्त अनुष्ठान करवाने की अनुमति प्रदान नियमानुसार नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जेल परिसर में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान नही किया गया । जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement