गरमपानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गरमपानी बाजार क्षेत्र में रविवार की दोपहर को एक बड़ा यातायात जाम देखने को मिला, जिसका कारण दिल्ली नंबर की एक कार द्वारा ‘रॉन्ग साइड’ में ड्राइविंग करना था। इस घटना के बाद बाजार में काफी देर तक गहमागहमी और विवाद की स्थिति बनी रही, जिसके चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

Advertisement

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिल्ली (DL) नंबर की एक कार ने नियमों का उल्लंघन करते हुए बाजार की सड़क पर गलत दिशा से प्रवेश कर लिया।। रॉन्ग साइड आने के कारण सामने से आ रहे अन्य वाहनों और एक बड़े ट्रक का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया, जिससे तुरंत ही यातायात जाम की स्थिति बन गई।

गलती मानने से इनकार:

​जब स्थानीय दुकानदारों और बाजार के लोगों ने रॉन्ग साइड आई कार में बैठे लोगों को उनकी गलती बताई और गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो वे अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए। इससे स्थानीय लोगों और कार सवारों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से खुला रास्ता:

​काफी देर तक चले इस हंगामे और विवाद के बाद गरमपानी बाजार के लोगों ने मिलकर कार सवारों को यातायात नियमों की गंभीरता और उनकी गलती के कारण हो रही परेशानी समझाई। आखिरकार, दबाव बढ़ने पर कार में बैठे लोगों ने अपनी गाड़ी को पीछे हटाया। इसके बाद ही रोड पर लगा लंबा जाम खुल सका और यातायात सामान्य हो पाया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad