गरमपानी। भवाली अल्मोडा़ राष्ट्रीय राजमार्ग में रविवार की दोपहर बाद झूला पुल गरमपानी में पिछले दिनों हुई बारिश से थुवा की पहाड़ी से आया मलवा किनारे की तरफ से साफ नही होने से एनएच में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगने से हल्द्वानी,अल्मोड़ा, बागेश्वर,रानीखेत की तरफ से आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Advertisement
शाम के समय 4 बजे के पास एनएच किनारे नाली खुदान के चलते सड़क में आधे घंटे से अधिक लंबा जाम लगने यात्रियों को परेशान होना पड़ा। जाम की लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने बारी बारी से दोनों तरफ के वाहनों को भेजकर सड़क में यातायात सामान्य हुआ।
Advertisement


