अल्मोड़ा। ताड़ीखेत स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्व, नए छात्रों और शिक्षकों के बीच बवाल हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया। पूर्व छात्रों ने शिक्षकों, नए छात्रों और अन्य स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया।

जबकि विद्यालय प्रबंधन का आरोप है कि पूर्व छात्र बगैर अनुमति के नशे में विद्यालय में घुसे। दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कर रही है।

पुराने छात्र नशे में विद्यालय में घुसे मामला बीते सोमवार का है। विद्यालय से पास आउट 12वीं के छात्रों का आरोप है कि उन्होंने हमेशा विद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए थे। सोमवार को जब वह टीसी लेने पहुंचे तो उनके साथ शिक्षकों, उनके बहकावे में आए नए विद्यार्थियों और सुरक्षा कर्मियों ने मारपीट की। लोहे की रॉड से उनकी पिटाई की गई। इसके बाद उन्हें झूठे विवाद में फंसाया जा रहा है। विद्यालय प्रशासन का आरोप है कि पुराने छात्र नशे में विद्यालय में घुसे और विवाद करने लगे।

छात्रों ने शिक्षकों के साथ हाथापाई शुरू कर दीदोनों पक्षों की तरफ से मंगलवार को पुलिस में तहरीर दी गई। पूर्व छात्रों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानाचार्य सत्यपाल गंगवार ने बताया कि पास आउट छह पुराने छात्र टीसी लेने आए थे और बिना अनुमित के एक हाउस के अंदर घुस गए। नशे में वह हंगामा करने लगे तो हमारे शिक्षक भी वहां पहुंच गए। इसी बीच छात्रों ने शिक्षकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

Advertisement