( जागो ग्राहक जागो का एक अनूठा मामला सामने आया)
अल्मोड़ा में एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रीय नीति संघ के प्रमुख एडवोकेट विनोद तिवारी ने एक बयान व विडियो जारी कर बताया उन्होंने एक जानी-मानी निजी कंपनी रेड चीफ के शोरूम से 3195 रूपए का जूता खरीदा था, इस जूते में एक वर्ष की गारंटी थी। लेकिन दो माह के अंदर ही जूता खराब हो गया था जब ग्राहक द्वारा शोरूम जाकर के इसकी शिकायत की गई तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया इसके बाद उन्होंने दुखी होकर के कंपनी को एक लीगल नोटिस थमा दिया और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय दे दिया जब कंपनी को नोटिस मिला तो हड़कंप मच गया और नोटिस मिलते ही तत्काल प्रभाव से कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और शत-प्रतिशत क्लेम स्वीकार किया और 24 से 48 घंटे में उन्हें उनकी रकम देने का आश्वासन दे दिया।इस घटनाक्रम पर राष्ट्र नीति संघ के प्रमुख का कहना है कि निश्चित तौर पर यह एक महत्वपूर्ण विजय है क्योंकि कहीं ना कहीं आम लोगों को बड़ी-बड़ी कंपनियां परेशान करती रहती हैं और उनका शोषण करती हैं ऐसे में यह केस आम लोगों के लिए एक नजीर बनेगा कि कैसे कानूनी लड़ाई के रास्ते से संविधान और कानून के रास्ते पर चलकर अपने हक और हक्क को वापस पाया जा सकता है। देखिये विनोद तिवारी द्वारा जारी विडियो