संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड प्रताप सिंह शाह ने आज अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचकर निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से मतदान दिवस की तैयारियों की जानकारी लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी टीम भावना के साथ कार्यों को संपादित करें तथा कार्यों में किसी भी दुविधा होने पर अपने उच्चाधिकारी से समन्वय बनाकर कार्यों को निर्विध्न रूप से पूर्ण करें। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान वेब कास्टिंग, वाहन व्यवस्था, पोस्टल बैलेट, प्रशिक्षण, बूथों में आवश्यक सुविधाओं समेत अनेक कार्यों को लेकर संबंधित नोडल अधिकारियों को कहा कि सभी व्यवस्थाएं समयंतर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता पर्चियों का वितरण शत प्रतिशत किया जाए। वाहनों में जीपीएस की इंस्टॉलिंग समय से करते हुए इसके एक्टिव होने की भी जांच कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 2 दिन पूर्व प्रस्थान करने वाली मतदान पार्टियों के लिए भी सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।दो दिन पूर्व 136 मतदान पार्टियां रवाना होंगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत समेत अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।समीक्षा बैठक के उपरांत संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी कक्ष, सी विजिल,कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा यहां की जा रही गतिविधियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Advertisement