हरिद्वार, नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नाराण मीणा के पत्रकारों को लगातार नोटिस भेजने को लेकर पत्रकारों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। देहरादून में इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

Advertisement

पत्रकारों से मुलाकात के बाद सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही नोटिस वापस लेने के निर्देश दिए, जिसके बाद नैनीताल पुलिस ने तुरंत ही नोटिस वापस ले लिए।सीएम पुष्कर धामी ने राजधानी के पत्रकारों से काफी देर तक वार्ता करते हुए कहा कि कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा मजबूत स्तंभ है। मीडिया के माध्यम से ही आमजन की आवाज केंद्र राज्य की सरकारों तक पहुंचती है।

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मीडिया के साथ बराबर संवाद होना आवश्यक है। संवाद टूटने से दिक्कतें पैदा होती है। लिहाजा जरूरी है कि सभी विभागों के अधिकारी मीडिया के साथ बराबर संवाद रखें।

सीएम ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि प्रदेाश् में अधिकारियों के द्वारा इस तरह के कार्यों की पुनरावृत्ति नहीं होगी। इस दौरान महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मंडल में सुरेंद्र डसीला, अवधेश नौटियाल, मनीष डंगवाल, ध्रुव मिश्रा, सुदीप जैन, पंकज पंवार, अभय कैंतुरा, सौरभ भाटिया, अंकित शर्मा , हर्ष उनियाल, संदीप बडोला शामिल रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement