हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में देर रात हुई मूसलाधार बरसात ने बर्बादी के कई निशान छोड़े हैं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आज सुबह 8:00 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक अकेले हल्द्वानी काठगोदाम इलाके में 312 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि नैनीताल स्नो व्यू इलाके में 100 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है तो वहीं कालाढूंगी क्षेत्र में 197 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है कई सालों बाद ईतनी भयंकर बारिश हुई ।

Advertisement

नैनीताल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश का असर हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में सबसे अधिक हुआ है कल शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कलसिया नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया। कलसिया नाले के आसपास कई मकानो को काफी खतरा हो गया है, तो वहीं कई मकान ध्वस्त भी हुए हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा उन लोगों को समय से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था और उनके खाने पीने के इंतजाम भी प्रशासन और पुलिस द्वारा किए गए थे।

काठगोदाम में सबसे अधिक नई बस्ती, बद्रीपुरा समेत गौला बैराज के आसपास नुकसान हुआ है, वहां के लोगों का कहना है कि आज तक उन्हें कलसिया नाले का रौद्र रूप इतना था, आज तक किसी ने नहीं देखा, उन्होंने अपनी आप बीती बताते हुए कहा की कलसिया नाले ने भयभीत कर दिया जिसके वजह से हर जगह सिर्फ चीख पुकार मच गई, भय के माहौल के बीच सिर्फ भागो भागो की आवाज ही सुनाई आ रही थी, प्रशासन और पुलिस लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे थे, लेकिन उनके मन में अभी भी भय बना हुआ है, कि उनके घरों में आई दरार या जिनके घर ध्वस्त हो गए हैं उनका क्या होगा, ऐसे में पीड़ितों ने मांग करते हुए कहा की सरकार और प्रशासन उन्हें मुआवजे के साथ ही उनको घर को कैसे बचाया जाए इस पर काम करे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement