(अभिभावकों ने शिक्षकों की, विशेषकर कर सम्मानित शिक्षक मीनू जोशी की जमकर तारीफ की)

कन्या जूनियर हाई स्कूल चौसाला में वार्षिकोत्सव और प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल चलो अभियान के तहत सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।

उसके पश्चात विद्यालय में सत्रह नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी दिए गए। इसके पश्चात वार्षिकोत्सव समारोह में वार्षिक प्रगति,वर्ष भर की गई शैक्षिक गतिविधियां और नवाचारों की आख्या मीनू जोशी द्वारा प्रस्तुत की गई।

विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों,योगासन और ताईक्वांडो का प्रदर्शन कर छात्र छात्राओं ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। अभिभावकों ने भी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा गैड़ा डायट प्रवक्ता श्री गोपाल सिंह गैड़ा,दीपा जलाल,सरिता पांडे, बीआरसी दिनेश आर्या,सीआरसी विनोद जोशी,सावित्री वर्मा,मीना भट्ट,हेमा पांडे, आर. पी आर्या,तारा वर्मा,अजय, हरीश चौहान, हरीश पांडे,तारा पांडे, सरस्वती देवी सहित दर्जनों अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

बच्चों ने अपने मॉडल्स और बाल पत्रिकाओं के स्टॉल लगाए और उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए है।संचालन मीनू जोशी और छात्र हिमानी पांडे ने किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी और डायट प्रवक्ता श्री गैड़ा जी ने विद्यालय के विभिन्न कार्यकलापों और शैक्षिक स्तर की भूरि भूरि प्रशंसा की साथ ही अभिभावकों और एसएमसी सदस्यों के सहयोग के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी।

सभी छात्र छात्राओं और अतिथियों के लिए शिक्षकों द्वारा विशेष भोज का आयोजन किया गया। अंत में प्रधानाध्यापक से धाराबल्लभ जोशी जी ने सभी का आभार व्यक्त कर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।    

Advertisement