( विगत रविवार को बंद कलमठ खुलवाया)
Advertisement
अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय के समीप ग्राम सभा शैलगूठ के नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य कपिल मल्होत्रा ने हर घर नल नल में पानी दिये जाने मुहिम उठायी कपिल मल्होत्रा ने विगत रविवार को बंद कलमठ खुलवाया। कपिल मल्होत्रा विगत कई दशकों से पत्रकारिता से जुड़े हैं तथा अपना सोशियल मिडिया में पोट्रल चलाते हैं।
अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी तरह से सम्पन्न भी नहीं हुये। शैलगूठ पंचायत का निर्विरोध ग्राम पंचायत सदस्य कपिल जन सेवा में लग गया है।
आज प्रधानमंत्री की हर घर नल योजना का कितना लाभ जनता को हो रहा है, उजागर किया तथा सम्बंधित विभाग को पत्र लिखा।
उम्मीद है कपिल का पत्रकारिता का, सोशल मीडिया का अनुभव और इन सबके चलते अधिकारियों पर अच्छी पकड़ क्षेत्र का विकास करने में मदद करेगी।
Advertisement


