गरमपानी। रानीखेत से हल्द्वानी जा रही एक केमू बस भुजान से आगे कनवाड़ी पहाड़ी के पास पहुंचते ही बारिश के चलते अनियंत्रित होकर कोसी नदी की ओर खाई में लटक गई। बस में सवार 20 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, बस अचानक रुकने से सभी की जान बच गई।

Advertisement

शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब रानीखेत से हल्द्वानी की ओर जा रही केएमओयू बस जैसे ही भुजान से आगे कनवाड़ी की पहाड़ी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर कोसी नदी की एक ओर लटक गई। बस में सवार यात्री चीखने लगे। गनीमत रही बस के एकाएक रुकने से वाहन में सवार सभी यात्री बाल -बाल बचे गए। घटना के बाद यात्रियों के बीच बस से बाहर निकलने की होड़ मच गई। घटना की सूचना मौके पर पहुंचे पट्टी पटवारी कुबेर सिंह मेहरा ने बताया कि बस को हरीश राम चला रहा था। बारिश की वजह से बस अनियंत्रित हो कर कोसी नदी की तरफ चली गई। सभी यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य को रवाना किया गया।

कई सालों से बदहाल है सड़क

खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे के कालिका मोड़ से भुजान के पास एक किमी मार्ग पिछले कई सालों से बदहाल है। सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह कोसी नदी के साथ बहने से मार्ग लगातार संवेदनशील बना है। जिसमें आए दिन कोई न कोई हादसा होते रहता है। सड़क किनारे पैराफिट न होने से जान जोखिम में डालकर वाहन चलाना पड़ रहा है। आसपास के लोग लगातार मार्ग ठीक करने व पैराफिट निर्माण की मांग की जा रही है।

Advertisement
Ad