( नैनीताल जनपद में जगह जगह महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद किया)
सत्य-अहिंसा के पुजारी जननायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और महान स्वतंत्रता सेनानी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कुमाऊं आयोग दीपक रावत ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी विचारधारा का अनुस्मरण किया।
कुमाऊं आयुक्त ने कहा राष्ट्र निर्माण में व देश को परतंत्रता से मुक्त करने में इन्होंने विशेष भूमिका निभाई है। इस अवसर पर हम देश के सभी वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को तन्मयता से नमन करते हैं और राष्ट्र की प्रगति और उन्नति की कामना करते है। वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें केंद्रीय संचार ब्यूरो और भारतीय शहीद सैनिक की छात्राओं ने देश भक्ति और भजन प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण, नमन करते हुए उनके बताए गए मार्गों और आदर्शों पर चलने की बात कही।
इसके बाद उन्होंने डाट, दर्शन घर पार्क, पंत पार्क में गांधी जी, भीमराव अंबेडकर, भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत आदि की मूर्तियों में माल्यापर्ण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, पीआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल,एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मकराना मौजूद रहे।