देहरादून।सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें एक साथ 31 दिन का उपार्जित अवकाश मिल सकेगा। पहले यह अवकाश दो चरणों में मिलता था। इस संबंध में उत्तराखंड सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। सरकारी कर्मचारियों को अब सालभर के 31 उपार्जित अवकाश (ईएल) एक साथ मिल सकेंगे। इस संबंध में वित्त विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है।अब तक के नियम के अनुसार, सालभर के 31 अवकाश में से 15 अवकाश एक जनवरी से 30 जून तक और बाकी 16 अवकाश एक जुलाई से 31 दिसंबर तक लेने अनिवार्य होते थे।

इसके बाद ये लैप्स हो जाते थे। लंबे समय से कर्मचारी संगठन मांग कर रहे थे कि उपार्जित अवकाश साल में कभी भी एक साथ लेने की सुविधा दी जाए।सीएम ने इस संबंध में आश्वासन दिया था। अब सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने आदेश जारी कर दिया है। 31 दिसंबर तक सभी उपार्जित अवकाश एक साथ लिए जा सकते हैं। 300 से ऊपर के अवकाश को आगामी वर्ष में अग्रेनीत नहीं किया जाएगा।

सचिवालय संघ ने इस आदेश पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शासन के अफसरों का आभार जताया। इस आदेश का लाभ प्रदेशभर के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। एक साथ उपार्जित अवकाश दिये जाने संबंधी शासनादेश जारी होने पर कर्मचारियों ने सरकार का आभार जताया है।

Advertisement