गरमपानी– खैरना राइका के पीछे के थुवा के जंगल में दोपहर बाद अचानक आग लगने से वन संपदा को नुक्सान पहुंचा हैं। वृहस्पतिवार की शाम थुवा के जंगल में आग लगनें के बाद तेज हवाओं के साथ आग जंगल में फैलने से जंगल को नुक्सान पहुंचा हैं।

Advertisement

देर शाम खबर लिखे जाने तक जंगल की आग नही बुझ पाई थी।वही वन बीट अधिकारी मनीषा भण्डारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर विभागीय कर्मचारियों को भेजा गया है, जिसमे आग पर पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad