(तालियों की गूंज व रील बनाने के सिलसिले के साथ सम्पन्न हुआ “दि ब्राइबेट कलर आफ इंडिया” का आयोजन “)

Advertisement

कृतार्थ भावना प्राइमरी स्कूल, शिव भवन माल रोड़ अलमोडा़ का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।” दि ब्राइबेट कलर आफ इंडिया”के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हुक्का क्लब अल्मोड़ा के संरक्षक त्रिभुवन गिरी महाराज व विद्यालय प्रबंधन परिवार के मुखिया मोहन सिंह रोतैला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, लोकनृत्य, नर्सरी के बच्चों का स्वागत गीत आकर्षण रहा।

घंटों तक चले वार्षिकोत्सव में अविरत तालियों की गूंज व अभिभावकों व दर्शकों की रील बनाने का वातावरण रहा। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना रौतेला ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

Advertisement
Ad