हल्द्वानी। गौरापड़ाव स्थित रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (डिबेर) में तीन दिवसीय किसान जवान विज्ञान मेला शुरू हो गया है। मेले में किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित होने वाले तमाम कृषि यंत्र भी प्रदर्शित किए गए हैं बता दें कि डिबेर का संचालन डीआरडीओ के अधीन होता है।
किसान जवान विज्ञान मेले में जिलेभर से किसान और अन्य लोग पहुंच रहे हैं। किसानों से मेले से कृषि उत्पादों और उपकरणों के बारे जानकारी ली और जरूरत के अनुसार सामान की खरीद की।
मेले में 56 स्टॉल, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार हस्तशिल्प समेत अन्य उत्पाद और झूले लगाए गए हैं। रिवाइव सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के कुणाल मेहता एवं श्रवण कुमार ने सूर्य की किरणों एवं रात में हवा से बिजली निर्माण को लेकर ग्रीन एनर्जी सिस्टम की जानकारी दी। मेले में डिबेर की ओर से विकसित उपकरण भी रखे गए हैं जिनसे पहाड़ में खेती-किसानी आसान होगी।
नवीनतम तकनीक और उन्नत बीजों से खेती के कारण किसानों की आय भी बढ़ेगी। अधिकाधिक किसानों से मेले में प्रतिभाग कर लाभ उठाने का आहृवान किया गया है।