उत्तराखंड में मौसम पूरी तरह से रौद्र रूप लिए हुए हैं पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही लगातार बरसात के बीच अभी 50 घंटे और भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग में जारी की है रक्षाबंधन के दिन भी राज्य के समस्त जनपदों में भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है ।शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
अन्य जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय से बिजली चमकने और बारिश के अति तीव्र दौर होने की संभावना है। रविवार को भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसको लेकर नदी नाले ऊफान पर आ सकते हैं मौसम विभाग ने लोगों से अनावश्यक पहाड़ों में यात्रा बचने की भी सलाह दी है लगातार बारिश के चलते लोगों की मुसीबत बड़ी है उत्तरकाशी क्षेत्र में भी कुछ मौसम साफ होने के बाद धराली में राहत और बचाव अभियान में तेजी आई है राज्य में अभी भारी बारिश को लेकर अनेक मार्ग बंद है जिन्हें खुलने के प्रयास किया जा रहे हैं।


