( जाने माने शिक्षाविद प्रशिक्षण दे रहे हैं)
ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा अभिव्यक्ति व बाल मंच कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह कार्यशाला तीन दिवस तक आयोजित होगी।इस कार्यशाला का मुख्य विषय अभिव्यक्ति कार्यशाला तथा बंद मंच आयोजन करना का आयोजन करना है।
प्रथम दिवस की कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रोफेसर विजयारानी ढो़डियाल पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय शोबन सिंह जीना परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय, बाल प्रहरी के संपादक उदय किरोला,पहरू कुमाउनी पत्रिका के संपादक नीरज पंत तथा सेवानिवृत शिक्षक प्रमोद तिवारी की उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त बी एड तृतीय सत्रांश की प्रशिक्षणार्थी तथा आर्य कन्या विद्यालय के कक्षा 6,7,8 व 9 की छात्राएं उपस्थित रही।
कार्यशाला का आयोजन दो सत्रों में विभाजित रहा,प्रथम सत्र में प्रोफेसर विजया रानी ढौडियाल द्वारा 8 वीं व नौवीं की छात्राओं से परिचय तथा समूह चर्चा की इस सत्र में शारीरिक विकास सामाजिक विकास तथा पारिवारिक समस्याओं शिक्षा का महत्व एवं शारीरिक संरचना आदि विषयों पर चर्चा कराई गई चर्चा का समय 30 मिनट था। द्वितीय सत्र में सुश्री भगवती गुसांई चर्चा में मुख्य रूप से शामिल हुई।
बाल मंच में उदय किरोला,नीरज पंत तथा प्रमोद तिवारी जी द्वारा कक्षा 6 व 7 की छात्राओं के समक्ष विभिन्न गतिविधियां कराई गईं। मुख्य रूप से बच्चों को उनके शारीरिक और मानसिक विकास की गतिविधियां शामिल थी कराई गई।
फिर नीरज पंत और प्रमोद तिवारी जी द्वारा छात्राओं को कहानी लिखना तथा उत्तराखंड की महान विभूतियों के विषय में चर्चा हुई साथ ही शब्दों के द्वारा कैसे कविता कैसे लिखी जा सकती है, बच्चों को विस्तार से बताया।अंतिम सत्र में बच्चों को कुछ खेल कराए गए।इन सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के उपरांत एक बच्चे को पूरे कार्यक्रम की रिपोर्ट (आख्या) के लिए तैयार किया गया जो कल सुबह ( शनिवार )पढ़ी जाएगी


