( शादी के मौके पर डीजे में नाचने में लोकप्रिय होगा‌ ,यह गीत। रूचि आर्या)

Advertisement

अल्मोड़ा। संगीतमय समारोहों में थिरकने के लिए कुमाऊँनी लोकगायिका रुचि आर्या व लोकगायक गोविन्द आर्या का नया कुमाऊँनी डीजे गीत ‘म्यर सोनू क बौज्यू’ रिलीज हुआ।लोकगायिका रूचि आर्या ने बताया कि यह नया डीजे गीत शादी समारोह में लोगों को काफी पसंद आएगा।

लोकगायिका ने बताया कि इससे पहले भी मेरे ना रुला ना रुला ब्वारी, दिल लिगे पहाड़न, कश्मीरी बार्डर, पतरौला दाज्यू आदि गीत रिलीज हो चुके है।

जिनको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया।’म्यर सोनू क बौज्यू’ गीत को विक्की मिरोला द्वारा एडिट किया गया है। इसके निर्माता गोविन्द आर्या व विशेष सहयोग राकेश कुमार द्वारा दिया गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad