(कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक के बाद समाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल, किशन गुरूरानी ने किया आंदोलन का एलान)।

Advertisement

अल्मोड़ा में जिला प्रशासन की कमियों पर आये‌ दिन‌ आंदोलन की खबरें सुर्खियों में रहती है अब मरने के बाद‌ की एक जरूरी रस्म दाह संस्कार के के श्मशान घाट में लकड़ी का अभाव का मामला सामने आ रहा है, कुछ समय‌ पहले‌ इस मामले ‌को कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने‌ उठा आंदोलन की धमकी दी थी, अब समाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल, किशन‌गुरूरानी सहित समस्या का निराकरण न होने‌ पर‌ जिलाधिकारी घेराव व आंदोलन की धमकी दी‌है।

Advertisement
Ad Ad Ad