पनुवानौला : यहाँ चल रही रामलीला के छठे दिवस की रामलीला में लक्ष्मण ने सूर्पनखा की नाक काट डाली तथा खरदूषण राक्षसों का वध भगवान के हाथों हुआ । देर रात तक सैकड़ो की संख्या में लोगों ने रामलीला का आनंद लिया।

Advertisement

रामलीला में सूर्पनखा नख भंजन खर-दूषण वध मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे, इसके बाद मारीच को रावण के द्वारा मृग रूप में भेजना, सीता हरण राम विलाप, जटायु तारण व शबरी आश्रम के भावपूर्ण दृश्यों का मंचन किया गया ।

राम की भूमिका में सूरज बिष्ट, लक्ष्मण कमल जोशी, सीता संजय नेगी, खरदूषण पंकज सुयाल व रवि जोशी, सूर्पनखा अर्जुन सिंह बनौला, रावण हेमंत शाह, मारीच अमित जोशी, जोगी रावण विनोद वर्मा, जटायु अंशु राणा रहे ।

इससे पहले मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल व दन्या के थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने सभी से प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन मे उतारने की बात कही गयी,थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा लोगो को आजकल हो रहे साइबर ठगी से कैसे बचा जाय उसके बारे में जानकारी दी गयी ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement