पिथौरागढ़: जिले में मंगलवार दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक सवारी वाहन (मैक्स) अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 फीट नीचे नदी में जा गिरा। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वाहन मुवानी से बोकटा की ओर जा रहा था। मुवानी क्षेत्र के भंडारी गांव के पास यह दुर्घटना हुई। वाहन में स्थानीय निवासी सवार थे, जिनमें से अधिकांश बोकटा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक स्कूली बच्ची भी शामिल है, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

हादसे की सूचना मिलते ही थल पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार केंद्र मुवानी (PHC Muwani) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad