( आठ दिसंबर सोमवार को अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशी करेंगे आम सभा को संबोधित, दस दिसम्बर बुधवार को होगा मतदान)
Advertisement

आठ दिसंबर और दस दिसम्बर को अल्मोड़ा में रहेगा वकीलों का न्यायालय में कार्य विरत रहेगा आठ दिसंबर सोमवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गजेन्द्र मेहता और कवींद्र पंत उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुंदन लटवाल और हरीश लोहुमी आम सभा को संबोधित करेंगे ।दस दिसम्बर बुधवार को मतदान होगा तथा देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे इस आशय की सूचना सचिव दीप जोशी ने जारी की है।

Advertisement





















