( डाक्टर अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष मेडिसिन, डाक्टर ऊषा रावत विभागाध्यक्ष प्रसूति विभाग हुवे “बैस्ट डाक्टर आफ दी ईयर से सम्मानित)
Advertisement

आइये कुछ हौसला अफजाई करते हैं, मेडिकल कॉलेज अलमोडा़ के चिकित्सकों की।, चिकित्सक दिवस के मौके पर चिकित्सा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश के चिकित्सकों को सम्मानित किया है अल्मोड़ा मेडिकल कालेज केडाक्टर अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष मेडिसिन, डाक्टर ऊषा रावत विभागाध्यक्ष प्रसूति विभाग को “बैस्ट डाक्टर आफ दी ईयर से सम्मानित किया गया।

बताना चाहेंगे इस वर्ष समूचे प्रदेश से पच्चीस चिकित्सकों का चयन किया गया था, जिन्हें चिकित्सा दिवस के मौके पर दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के सभागार में मुख्य अतिथि डाक्टर धन सिंह रावत स्वास्थ्य, चिकित्सा, मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा बतौर मुख्य अतिथि सम्मानित किया गया।
Advertisement


