( राष्ट्रनीति संगठन ने भारतीय मजदूर संघ की मांग का समर्थन कर पांच लाख आर्थिक सहायता के बजाय दस लाख आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग मुख्यमंत्री से की)
अल्मोड़ा में कल वृहस्पतिवार को एक दुखद घटना हुई । रोडवेज की बस का ब्रेक फेल होने के कारण एक मजदूर की मृत्यु हो गई ।इस पर राष्ट्र नीति संघ के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बयान जारी करके सरकार से मांग की है कि मृतक को 10 लाख तक की सहायता राशि प्रदान की जाए और एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाए वही इस विषय पर भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड ईकाई के विगत दिवस जारी संयुक्त बयान का भी उन्होंने समर्थन किया तथा कहा कि जो भी लड़ाई की आवश्यकता पड़ेगी राष्टनिति संगठन उनके साथ मजबूती से खड़ा है।
युवा अधिवक्ता व समाजसेवी विनोद तिवारी नेरोडवेज के बस के लगातार होते हुए एक्सीडेंट का मुद्दा भी उठाया क्योंकि उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कई ऐसे समाचार लगातार आते रहते हैं कि रोडवेज के बस के ब्रेक फेल हो गए हैं ऐसे में बसों को चलाने के लिए या उससे पूर्व उनके ब्रेक और मशीनरी को चेक करने की मांग उन्होंने उठाई और कहां यदि ऐसा नहीं किया गया तो कभी भारी जनहानि भी हो सकती है, जिस हेतु उत्तराखंड परिवहन निगम, प्रदेश सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए।