गरमपानी। आजादी से पहले का गाँव, पर विकास की दौड़ में विलुप्ति की कगार पर, कैची धाम से 8 किमी दूर बसा ग्राम पंचायत बरगल के गरमपानी बाजार मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा हैं।

Advertisement

मार्ग से अल्मोडा़,रानीखेत,जागेश्वर धाम जाने के लिए कई पर्यटक स्थलों कों एनएच जोड़ता हैं।गरमपानी बाजार में सुलभ शौचालय स्वीकृत करवाने के सम्बन्ध में बुधवार को गरमपानी के लोगों ने जिलाधिकारी नैनीताल को एक ज्ञापन सौपकर बाजार में शौचालय बनाने की मांग की हैं।

गरमपानी क्षेत्र में विगत कई वर्षो से सुलभ शौचालय उपयोग लायक नहीं होने से स्थानीय लोग और पर्यटक परेशान हैं। पूर्व में जिलापंचायत द्वारा निर्मित शौचालय जीर्णक्षीण हालत में हैं।

विश्व के पर्यटन के मानचित्र में कैंची धाम और जागेश्वर धाम की लोकप्रियता बढ़ने से से क्षेत्र में यातायात बढ़ा लेकिन आम सुविधा के लाभ कों क्षेत्र विकास की दौड़ में पिछड़ गया।

इससे पूर्व भी कई बार शौचालय की हालत सुधारने के लिए पत्राचार होने के बाद भी अब तक शौचालय नहीं बन पाया है। जबकि मुख्यमंत्री तहसील का नाम कैंची धाम रखने की घोषणा कर चुके है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement