(15 अप्रैल को शव यात्रा निवास स्थान देहरादून से रवाना होगी)ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट ने लेफ्टिनेंट जनरल योगी तोमर, पीवीएसएम (सेवानिवृत्त) के निधन पर शोक व्यक्त श्रृद्धांजलि अर्पित की है।
जनरल योगी तोमर का 12 अप्रैल 2025 की शाम को सैन्य अस्पताल देहरादून में निधन हो गया। जनरल तोमर का ग्रेनेडियर्स से जुड़ाव 20 साल की उम्र में शुरू हुआ जब उन्हें 4वीं बटालियन में कमीशन मिला।
अपने शानदार करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित कमान और स्टाफ पदों पर14 ग्रीनाडियर्स की कमान57 माउंटेन डिवीजन का नेतृत्व 1 कोर की कमानमलेशिया में उच्चायुक्त के सैन्य सलाहकार के रूप में सेवाकॉलेज ऑफ कॉम्बैट के कमांडेंटइंडियन मिलिट्री एकेडमी के कमांडेंटभारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल,1982 से 1991 तक जनरल तोमर ने ग्रेनेडियर्स के कर्नल के रूप में कार्य किया, यह कार्यकाल महत्वपूर्ण सुधारों और मील के पत्थरों से चिह्नित है जो आज भी रेजिमेंट को प्रेरित करते हैं।
उनके योगदान में रेजिमेंटल गीत की रचना,पहनावे के तत्वों का डिजाइन,वार वाउंडेड सेल अस्पताल (WWCH) की स्थापना,हरी मंदिर का निर्माण प्रमुख हैं।ग्रेनेडियर्स के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल संजय मित्रा, एवीएसएम और ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर ललित शर्मा, एससी, एसएम, श्रीमती अरुणा तोमर, ब्रिगेडियर विक्रम तोमर, वैशाली तोमर और पूरे तोमर परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा रेजिमेंट इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।
जनरल तोमर की अंतिम यात्रा 15 अप्रैल 2025 को उनके निवास स्थान, मकान नंबर 45, वसंत विहार फेज 1, देहरादून से प्रारंभ होगी। उनकी निष्ठा, समर्पण और दूरदर्शिता की विरासत द ग्रेनेडियर्स के सभी सदस्यों के लिए सदा प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।


