भारतीय जीवन बीमा निगम, अल्मोड़ा ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवक/युवतियों हेतु रोज़गार का मज़बूत अवसर प्रदान कर रहा है, ग्रामीण बीमा एजेन्ट के रुप में काम करने पर रु. 5,000/- मासिकवर्त्ति + कार्य के आधार पर कमीशन एवम बोनस देय होगा ।

इसके साथ साथ कमीशन के आधार परअन्य लाभवाहन अग्रिम त्यौहार/विवाह/नामकरण आदि अग्रिम,आवास ऋण,उपादान (Gratuity),घूमने की सुविधा* विभागीय समूह बीमा एवम स्वास्थ्य बीमाLIC की क्लास 2 ऑफिसर की नौकरी हेतु 50% का रिज़र्वेशन एवम अधिकतम आयु में 10 वर्षो की छूट का लाभनिजी कार्यालय हेतु कार्यालय भत्ता एवम बहुत से अन्य लाभ दिये जाने का प्राविधान है।

ग्रामीण कैरियर एजेन्ट बनने के लिये आवश्यक अर्हतायेंन्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10th पासआयु 18 से 35 वर्ष (SC/ST को नियमानुसार 05 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छुट)* अन्तिम तिथि 20 सितम्बर 2023* कुल पदों की संख्या 30 है ।

भारतीय जीवन बीमा निगम के सीनियर बिजनेस ऐशोशियेट्ससंजीव कुमार,(विकास अधिकारी)भारतीय जीवन बीमा निगमअल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) ने जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक बेरोजगार भारतीय जीवन बीमा निगम की निकट शाखा से सम्पर्क कर सकते है साथ हीलाइफ प्लस कार्यालयभारतीय जीवन बीमा निगममिलनचौक, लाल बाजार, अल्मोड़ा9412044017, 9756074501 में भी सम्पर्क कर सकते है।

ग्रामीण एजेन्ट के रुप में काम करने हेतुउपरोक्त पद हेतु 20 सितम्बर से पूर्व 2023 तक आपका LIC में पंजीकरण होना अनिवार्य है। पंजीकरण हेतु अपना आधारकार्ड, पैनकार्ड, कक्षा 10 का प्रमाणपत्र फ़ोटो एवम अपना ईमेल के माध्यम से, शाखा कार्यालय में किया जा सकता है, असुविधा में व्हाट्सएप भी किया जा सकता है।

Advertisement