(बिना पंजीकरण कराये कोर्स करा दिया, रोजगार को भटकते युवाओं की कोई सुधलेवा नहीं)
Advertisement
जय श्री कॉलेज खत्याडी़ अल्मोडा़ से से 2016-17 में Diploma in medical lab technology का अनेक लोगों ने कोर्स किया था, जिसका पाँच वर्ष पूर्ण होने के बाद भी कहीं registration नहीं हो पा रहा है | कॉलेज के निदेशक भानु प्रकाश जोशी द्वारा झूठा आश्वासन दिया जा रहा है कि registration हो जाएगा |
कोर्स किये लोगों ने कहा, गुमराह किया गया और हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है ,हमारी कोई सुधलेवा नहीं है। स्थानीय गांधी पार्क में सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने आप बीती बताते हुये कहा कि हमने पुलिस व जिला प्रशासन से भी गुहार लगायी कोई सुधलेवा नहीं। अगर न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जायेगा। सुनिये वीडियो
Advertisement


