हल्द्वानी। उत्तराखंड के बेटे ही नहीं बेटियां भी सरहदों की रक्षा के लिए सेना में ऑफिसर बन रही हैं। इस लिस्ट में हल्द्वानी की दीया जोशी का नाम भी शामिल हो गया है। वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं हैं। शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई की डायमंड जुबली समारोह अवसर पर हुई पासिंग आउट परेड में उन्होंने यह सफलता पाई। उनकी कामयाबी ने शहर का नाम रोशन किया है और परिवार को बधाई मिल रही है। दीया के पिता दीपक कुमार जोशी आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। उनकी पोस्टिंग हल्द्वानी कैंट में है। माता मीतू जोशी गृहणी हैं।
कठघरिया घुनी नंबर-दो निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार जोशी की बेटी दीया की परवरिश आर्मी के माहौल में हुई। पिता से उन्हें सेना ज्वाइन करने की सीख मिली। पिता के साथ रहते हुए दीया की पढ़ाई विभिन्न आर्मी स्कूल से हुई। 12वीं पास उन्होंने आर्मी स्कूल पुणे से किया। ग्रेजुएशन करने के बाद ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई ज्वाइन की।