( भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश सचिव सुमित सिंघल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल, सहित अनेक पदाधिकारियों ने समर्थन दे कहा, अब मजदूरों का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा, सड़क से सदन तक होगी जंग)
सिडकुल पन्तनगर में चल रहे श्रमिक शोषण के समाधान कराने में भारतीय मजदूर संघ जिला ऊधमसिंह नगर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया जिसमें डाल्फिंस व लुकास टी वी एस के श्रमिकों के जल्द समाधान कराने का निवेदन किया आखिर जनप्रतिनिधि व अधिकारी कम्पनी प्रबन्धन के सम्मुख क्यो नतमस्तक है।
एक तरफ प्रदेश सरकार रोजगार दिलाने की बात करती है दुसरी तरफ दशकों से कार्यरत कर्मचारियों को बाहर करने पर चुप्पी साधी हुई है। कम्पनी प्रबन्धन के साथ गठजोड़ कर नियमित कर्मचारियों को बाहर करने में सहयोग कर रही है।
धरना स्थल पर लुकास टी वी एस मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरीश चन्द्र,महामंत्री श्री बसन्त गोस्वामी, उपाध्यक्ष श्री राजेश चन्द्र, संगठन मंत्री श्री दीवान सिंह,कोषाध्यक्ष श्री हरीश राणा और समस्त सदस्य उपस्थिति रहे।*
वहीं भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश सचिव सुमित सिंघल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल शेखरानंद पांडेय सहित अनेक प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने समर्थन देते हुए कहा है श्रमिकों का उत्पीड़न अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा, सड़क से सदन तक जंग होगी