( निकट के सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज से भी शल्य चिकित्सा के रोगी अलमोडा़ आ रहे हैं, भविष्य में जटिल से जटिल आप्रेशन भी होगें, अब मरीजों को महानगर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। डा राव)

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में शल्य चिकित्सा विभाग में पहली बार स्तन कैंसर का सफल आपरेशन हुआ है। मेडिकल कॉलेज अलमोडा़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार शल्य चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर राव की टीम ने यह पहली बार आप्रेशन किया। चिकित्सकों की टीम में, डाक्टर राव, डाक्टर निशांत बिष्ट, डाक्टर कर्मवीर रहे।

मेडिकल कॉलेज के शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डा राव ने बताया कि अब उनके द्वारा जटिल से जटिल आप्रेशन किये जायेगें, मेडिकल कॉलेज में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी मशीन, कैंसर जांच की सुविधा, स्तन जांच की मेमोग्राफी मशीन‌‌ उपलबध है।

डाक्टर राव शल्य चिकित्सा

इस मामले में भी रोगी को स्तन में गांठ की शिकायत थी एफ एन ए सी, बाईऐपसी से कैंसर की पुष्टि होने पर‌ कैंसर विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज से विचार विमर्श बाद आप्रेशन किया गया। अब अलमोडा़ में ही कैंसर की कीमोथेरेपी दी जायेगी। रोगी स्वस्थ होना बताया गया।

Advertisement