कोहली गार्डन, ठंडी सड़क पर भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट जी और वार्ड नंबर 6 के भाजपा प्रत्याशी सरदार गगनदीप सिंह कोहली जी के समर्थन में एक भव्य सभा का आयोजन सिख संगत के प्रदेश संयोजक सरदार गुरमीत सिंह चंडोक और प्रदेश सह संयोजक सरदार अमनदीप सिंह कोहली के नेतृत्व में करवाया गया।

Advertisement

समस्त लोगों ने गजराज बिष्ट जी के सामने प्रमुख समस्याएं रखी जिसमें समस्त हल्द्वानी शहर (गोविंद पूरा, गुरुनानक पूरा, सुभाष नगर, भोला नाथ गार्डन, ऐशबाग, रामपुर रोड, सतीश कॉलोनी, इत्यादि) की फ्री होल्ड की समस्या प्रमुख थी।मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट जी ने आश्वासन दिया कि उनके मेयर बन जाने के बाद 1 साल के अन्दर इस समस्या से निदान मिल जाएगा।

इस अवसर पर सिख संगत के साथ सिख समुदाय की सिख फेडरेशन, सुखमनी सोसाइटी, यंग सिख फेडरेशन, यूथ सिख फेडरेशन जैसी संस्थाओं ने भी बड़-चड कर हिस्सा लिया।इस उपलक्ष्य पर वार्ड नं. 6 के निवर्तमान पार्षद नरेन्द्र जीत सिंह कोहली जी, बलवंत सिंह आनंद, अमरजीत सिंह सेठी, रिंकू गुजराल, सरबप्रीत सिंह सेठी, रिमपी नरुला, कंवलप्रीत सिंह सरना, तनु कीर, सिमरन सिंह सभरवाल, मीती गुजराल, बनी चंडोक, रमन साहनी, मोना भाई आदि गणमान्य एवं सम्मानित नागरिक मौजूद थे।

Advertisement
Ad