( विधान सभा सत्र में अशोभनीय व्यवहार निंदनीय है)

Advertisement

विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल तथा कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के बीच हुयीबहस होने के चलते को भाजपा के गरमपानी अध्यक्ष नीरज बिष्ट तथा बेतालघाट के मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोहरा के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का पुतला जलाया गया।


भा ज पा के मण्डल अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान काँग्रेस नेता तथा नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य द्वारा कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत द्वारा अशोभनीय व्यवहार किया गया है। जिसमें यशपाल आर्य द्वारा भा ज पा के किये गए कार्यो को अपने कार्य बताए गए है। वही नीरज बिष्ट ने कहा कि बंशीधर भगत के विधायक रहते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल में चमडिया लोहली मोटर मार्ग, हली हरताप मोटर मार्ग, ढौकाने ओड़ाखान मोटर मार्ग, कूल चौपड़ा मोटर मार्ग तथा राजकीय इण्टर कॉलेज लोहली, मौना, हल्सौ, रातीघाट का उच्चीकरण तथा मनरसा लिफ्टिंग योजना, ढौकाने ने आई टी आई की स्वीकृति अनेको कार्य किये गए है जिसमें अब नेता प्रतिपक्ष द्वारा इन सभी कार्यो को सदन में अपने कार्य बता कर लोगो को गुमराह कर रहे है। वही जिसके विरोध में
भा ज पा के कार्यकर्ताओं द्वारा नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य का विरोध कर उनका पुतला जलाया गया है।
गरमपानी में मण्डल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, कैलाश बधानी, रक्षित साह, दीवान सिंह तथा बेतालघाट में मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, दलीप बोहरा, नन्दी खुलबे, चित्रा जैड़ा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad