पनुवानौला:विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले पनुवानौला बाजार में हर 10 मिनट में जाम लगना आम बात हो गयी है,जिससे पर्यटक सीजन में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के अलावा स्कूली बच्चों व आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,जबकि थानाध्यक्ष दन्या,टैक्सी यूनियन व व्यापार मंडल पनुवानौला के बीच हुई बैठक में बाजार के खाली स्थान पर 2 टैक्सी अल्मोड़ा व 2 टैक्सी दन्या की तरफ लगाने को सहमति बनी थी बावजूद इसके टैक्सी चालक नियमों को ताक में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में लगे दो होमगार्डों का कहना न मानकर मनमाने तरीक़े से टैक्सियों को बेतरतीब तरीके से लगा रहे है जिससे जाम की समस्या बनी हुई है ,व्यापार मंडल पनुवानौला के अध्य्क्ष गोपाल सिंह मेहता ने पयर्टक सीजन को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था हेतु 2 पुलिस कर्मियों की मांग की है ।


