,
Advertisement
(नैनीताल संसदीय क्षेत्र के सांसद के सी सिंह बाबा की पत्नी मणिमाला सिंह काफी लम्बे समय से बीमार रही , निधन पर अनेक संगठनों ने जताया शोक)
नैनीताल संसदीय सीट से पूर्व सांसद और काशीपुर के विधायक रह चुके कुमाऊं के राजवंश से ताल्लुक रखने वाले के सी सिंह बाबा की पत्नी श्रीमती मणिमाला सिंह का आज सुबह निधन हो गया वह एक निजी अस्पताल मे भर्ती थीं जहां आज सुबह उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।उनके निधन से समूचे कुमाऊं में शोक की लहर है, तथा क्षेत्र केराजनीतिक सामाजिक व अन्य संगठनों ने शोक जताया है।हिम शिखर परिवार भी श्रृद्धांजलि अर्पित करता है, तथा परमात्मा से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
Advertisement


