चमोली- नंदानगर तहसील के धुर्मा गावं मे भी भारी वर्षा के कारण 4-5 भवनों की छति की सूचना प्राप्त हुई है. जनहानि नहीं है मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली मे भारी वर्षा के कारण मलबा आने से 06 भवन पूर्ण छतिग्रस्त हुए है. घटना मे 05 लोग लापता बताये जा रहे है. 02 को बचा लिया गया है.एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गयी है,एनडीआरएफ भी नन्दप्रयाग के लिए गोचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी।सीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम,तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं।

Advertisement

चमोली जनपद में मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया भारी बारिश का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ है। जनपद के नंदानगर में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हो गया है. यहां पर कुंतरी गांव में कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं,वहीं कुछ लोगों का अभी पता नहीं चल पा रहा है. स्थानीय लोग और नंदा नगर थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है. लेकिन हाल इतने भयावाह है कि वहां पर प्रशासन की टीम को पहुंचने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोगों से जो बात हुई है वह घरों में फंसे हुए हैं, और कुछ लोग लापता भी बताये जा रहे हैं.हालांकि अभी अंधेरा होने के चलते उन सभी लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. जिला प्रशासन की टीम भी मुख्यालय से नंदा नगर के लिए रवाना हो गई है. लगातार बारिश के चलते लोगों को नुकसान बढ़ता ही जा रहा है और जैसे-जैसे प्रशासन की टीम और स्थानीय लोगों से बात होती है तो चीज स्पष्ट होगी कि कितने लोग लापता है और किस तरह से लोगों को नुकसान हुआ है. स्थानीय निवासी नंदन सिंह रावत ने बताया की कुन्तरी गांव में कई घर मालवे में दब गए हैं,और लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों से फोन पर बात हुई जो घरों में फंसे हैं. जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नंदानगर के कुंतरी में बादल फटने की घटना की जानकारी मिली है नुकसान और जनहानि की स्थिति अभी स्पष्ट नही हो पाई है.एसडीआरएफ,पुलिस और प्रसाशन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.जेसीबी मसीनो को मौके पर भिजवाया गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad