उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नैनीताल जिले में बारात में शामिल होने को जा रही एक मैक्स गहरी खाई में गिर गई। जिले के ओखलकांडा ब्लॉक मैक्स के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभरी रूप से घायल हैं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम तुरंत ही पहुंच गई थी। घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Advertisement

नैनीताल जिले के खनस्यू में सोमवार दोपहर को एक मैक्स गाड़ी खनस्यू में गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी के खाई में गिरने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को राहत दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

मैक्स गाड़ी के गहरी खाई में गिरने की वजह से तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में डूंगर राम गाजा, दीवान राम और पनूली देवी हैं। पुलिस की ओर से राहत व बचाव का कार्य जारी है।

स्थानीय लोगों ने खुद रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह हरीश ताल से पट रानी बारात जा रही थी। की तभी पटरानी पहुंचने से पहले मक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।स्थानीय निवासी बिशन परगाई ने बताया कि इस रूट पर सड़क की स्थिति लंबे समय से खराब है। सड़क पर ना ही डामरीकरण है और ना ही पैराफिट। कहा कि सड़क को स्थिति खराब होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Advertisement
Ad Ad Ad