(मामले की जांच कर उचित कार्यवाही होगी, जनता से कूड़ा दान के अंदर कूड़ा डालने की अपील)
Advertisement

आपके लोकप्रिय पोट्रल की खबर का तुरंत असर हुआ । नगर निगम के मेयर अजय वर्मा ने खबर पर तुरंत संज्ञान ले कर कार्रवाई की। मेयर अजय वर्मा ने कहा कूड़ेदान की सफाई क्यों नहीं हो रही है,मामले की जांच कर उचित कार्यवाही होगी साथ मेयर ने जनता से कूड़ा दान के अंदर कूड़ा डालने की अपील की है, उन्होंने कहा लोग कूड़ेदान में कूड़ा न डाल बाहर फैंक देते हैं जिस कारण खुले में गंदगी हो जाती है। जनता से भी अनुरोध है कि सफाई में नगर निगम और पर्यावरण मित्रों को सहयोग दे।
Advertisement




















