( देश में अलग पहचान है कुमाऊंनी होली की ब्रज से बहुत मेल खाती यहां की होली)
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में पौष माह के प्रथम रविवार से शुरू हुई बैठक होली अब अपने पूरे शबाब में है। सांस्कृतिक नगरी में बैठक होलियो के संरक्षण के लिए अल्मोड़ा होली संगीत ग्रुप ने एक अच्छी पहल शुरू की है। इसी के तहत अल्मोड़ा होली संगीत ग्रुप के द्वारा नगर के 20 स्थानों में इसका आयोजन ग्रुप के सदस्य कर रहे हैं। अल्मोड़ा पनिउडियार में ग्रुप के सतीश जोशी के आवास में बैठक होली का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में सांस्कृतिक नगरी के संगीत प्रेमी एवम होली गायकों ने अपना आवाज का जादू बिखेरा। जिसमे होली गायक निर्मल पंत ने राग पीलू में बृज में आज धूम मची है होली गाकर बैठक होली की शुरुआद की। वहीं होली गायक धीरेंद्र बहादुर ने राग काफी में नथुली में उलझेंगे बाल, महेश जोशी ने राग काफी में भाव भजन गुण गाऊ गाकर शमा बांध दिया।
होली गायक अनिल सनवाल ने राग जंगला काफी में ऐसी रंगा दीजो मोरी चुनरिया जिसे पहनू में सारी उमरिया पिया गाकर माहोल को सतरंगी बना दिया। वही दीप जोशी ने राग पहाड़ी में तोरे रंग में रंगी सारी रैन, बालम घर जाने दे गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तबले पर राजेंद्र नयाल, दिनकर पांडे, अरशद ने संगत की। वहीं देर रात्रि में बिष्टकूडा निवासी राघव पंत के आवास में होली की बैठक हुई। जिसमे होली गायक हेम पांडे ने राग काफी में अजहु उमर की मैं थोड़ी होली गायन प्रस्तुत कर बैठक की शुरुआद की। वहीं चंपावत से आए कलाकारों ने भी होली गायन किया। इस दौरान रश्मि चौधरी ने अनेक होली गायन कर अपनी मधुर आवाज से होली के रंग बिखेरे।
इसके अलावा अनिल सनवाल, दीप जोशी, अमरनाथ भट्ट, निर्मल पंत, धीरेंद्र बहादुर, महेश जोशी, जितेंद्र मिश्रा सहित अनेक लोगों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। तबले में पंकज चौधरी, राजेंद्र नयाल, दिनकर पांडे, अरशद आदि में शिरकत की। होली की बैठकों में सारांश मंगोली, शशि मोहन पांडे, राजा पांडे, तुसार कांत साह, दिनेश पांडे, भूपेंद्र पंत, मुकेश पंत, जगत मोहन जोशी, अशोक पांडे, धीरज साह आदि अनेक संगीत प्रेमी मौजूद रहे होली के लगातार सफल आयोजनों के लिए अल्मोड़ा होली संगीत ग्रुप ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।
