नगर व्यापार मंडल और जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो के मध्य एक बैठक आयोजित की गई, बैठक नव निर्मित दीप चंद्र पांडे सभागार मैं आयोमजित की गई जिसमे निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई , सर्वप्रथम नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने नगर के व्यापारियों के लिए एक व्यापारी राहत कोष का प्रस्ताव दिया जिस पर जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल द्वारा शीघ्र ही इस कोष को खोलने की बात कही गई, और इसके लिए किसी भी व्यापारी को 50 रुपए महीना देकर इसकी सदस्यता ग्रहण करनी है,
और इस कोष से व्यापारी को मदत उसकी आर्थिक परिस्थिति को देखकर की जाएगी, बैठक मैं जिला व्यापार मंडल परिवार द्वारा नगर कार्यकारणी को उनके नगर के व्यापारी को 55000 की मदत करने पर बधाई दी गई,बैठक मैं 15 अगस्त को विक्टर मोहन चौक मैं भव्य झंडा रोहण कार्यक्रम आयोजित करने की बात भी कही गई,बैठक मैं नगर व्यापार मंडल द्वारा सरकारी विद्यालयों ,निजी भूमि मैं मेलो के नाम पर बड़े बड़े बाजार लगने पर इनका विरोध करने का निर्णय लिया जिसमें जिला व्यापार मंडल द्वारा मिलकर इसका और इसमें मिले हुए अधिकारियों और लोगो का विरोध करने का विश्वाश दिलाया , अल्मोड़ा जिला व नगर व्यापार मंडल एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज,राजकीय इंटर कालेज जैसे बड़े बड़े विद्यालयों मैं शिक्षा को अनदेखा कर अनुमति देने वाले अधिकारियों का घेराव करेगा, और नियमों का उल्लंघन करने पर इनके खिलाफ कोर्ट जाएगा , बैठक मैं यह भी फैसला लिया गया की अगर इसके बाद भी बाजार लगाए जाते है।
तो प्रशासन के खिलाफ पूरा अल्मोड़ा बाजार बंद किया जाएगा , और जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी प्रशासन की होगी , बैठक मैं शीघ्र नगर मैं बढ़ती चोरियो को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर इनका खुलासे करने की बात कही ,बैठक मैं जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, जिला कार्यकारणी अध्यक्ष संजय अग्रवाल सयुक्त महामंत्री दिनेश चंद्र मठपाल जिला उपाध्यक्ष प्रताप कनवाल, जिला मंत्री राकेश तिवारी, जिला मंत्री अमन नज्जोंन जिला मंत्री हिमांशु पेठसाली जिला मंत्री अतुल पांडे नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा, महिला उपाध्यक्ष जया साह सचिव वकुल साह उपाध्यक्ष मुकुल जोशी उपसचिव अश्वनी नेगी उपसचिव आशीष भारती कोषाध्यक्ष कुनाल न्याल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे